देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसारए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल पाँच पैसे महँगा होकर 71.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया जो 16 मई के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। डीजल भी नौ पैसे महँगा होकर 66.20 रुपये प्रति लीटर बिका। यह डीजल का 11 मई के बाद का उच्चतम स्तर है।
अन्य महानगरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम आज बढ़े हैं। मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल पाँच.पाँच पैसे महँगा होकर क्रमशरू 76.78 रुपये और 73.24 रुपये प्रति लीटर पर रहा। चेन्नई में इसकी कीमत छह पैसे बढ़कर 73.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी। डीजल मुंबई में नौ पैसे महँगा हुआ और 69.36 रुपये प्रति लीटर बिका। कोलकाता और चेन्नई में इसकी कीमत 10.10 पैसे चढ़कर क्रमशरू 67.96 रुपये और 69.98 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी।