पेट्रोल-डीजल आज हुआ इतना सस्ता,कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान…
June 20, 2019
नई दिल्ली,आज देश में पेट्रोल के दामों को स्थिर रखा गया, लेकिन डीजल की कीमतों में कटौती हुई है. डीजल के दाम में आज 6 पैसे की कटौती की गई है. 1 से 17 जून के बीच पेट्रोल की कीमत भी 1.69 रुपये प्रति लीटर तक सस्ती हुई है.
आपको बता दें कि सोमवार से गुरूवार तक ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. आपको बता दें कि इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार नई कटौती के बाद गुरूवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 63.78 रुपये, 65.70 रुपये, 66.87 रुपये और 67.46 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में पेट्रोल के भाव पूर्ववत क्रमश: 69.93 रुपये, 72.19 रुपये, 75.63 रुपये और 72.64 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.