नयी दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर सरकार ने पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में तीन-तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।
इसके साथ ही सरकार ने पेट्रोल पर सड़क उपकर एक रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। यहां जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल पर विशेष उत्पाद शुल्क को दो रुपये से बढ़ाकर आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।