Breaking News

पेट्रोल-डीजल के दाम में आई भारी गिरावट,जानिए कीमत

नई दिल्ली, कोरोना वायरस के चलते इस समय क्रूड ऑयल  के दाम एक साल से भी अधिक के न्यूनतम स्तर पर चल रहे है। इसका सीधा असर पेट्रोल और डीजल  की कीमतों में देखने को मिल रहा है।

इन दोनों ही उत्पादों की कीमतों में आज बड़ी गिरावट आई है। चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब चीन के बाहर भी काफी तबाही मचा रहा है। साउथ कोरिया, इटली और मध्य एशिया के देशों में कोरोना वायरस अब अपना प्रकोप दिखा रहा है। इसके चलते क्रूड ऑयल की खपत में कमी आई है और दाम घट रहा है।

आज क्रूड ऑयल WTI का वायदा भाव 46.34 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल का वायद भाव 51.56 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। क्रूड ऑयल में पिछले दिनों देखी गई भारी गिरावट का असर अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 22 पैसे की गिरावट के साथ 71.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 20 पैसे की गिरावट के साथ 64.10 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।