नई दिल्ली,केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से तेल के दामों पर से एक्साइड ड्यूटी घटाने के बाद थोड़ी राहत मिली थी, मगर उसके बाद हर रोज जिस तरह से पहले की तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे थे, उससे लोग परेशान हैं. मगर आज एक बार फिर से तेल कंपनियों की ओर से ग्राहकों को राहत मिली है.
पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल में 11 पैसे की कटौती हुई है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल, डीजल क्रमश: 82.62 और 75.58 रुपये लीटर बिक रहा है तो मुंबई में कीमत 88.08 और 79.24 रुपये लीटर है. 5 अक्टूबर को केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्यों की ओर से दामों में 2.50-2.50 रुपये की कटौती के बाद से पेट्रोल-डीजल लगातार महंगा हो रहा था. डीजल के दाम में केंद्र सरकार की ओर से मिली 2.50 रुपये की राहत तो खत्म हो चुकी है. बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. करीब 2 सप्ताह बाद तेल की कीमतों में कमी आई है.
चेन्नै में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हुआ है और यहां इसकी ताजा कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर है. डीजल में 11 पैसे की कटौती के बाद यह 79.93 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल 21 और 11 पैसे सस्ता हुआ है और यहां नई दर 84.44 और 77.43 रुपये प्रति लीटर है.