नई दिल्ली, पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कमी हो रही है.आज उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतों में करीब 1.5 रुपये का अंतर रहा. वहीं, डीज़ल के दामों में भी करीब एक रुपये का अंतर देखने को मिला. गोरखपुर के मुकाबले राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 1.03 रुपये प्रति लीटर सस्ता है. यूपी के बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम आगे देखें.
भारतीय रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी ,ऐसे करें अप्लाई..
लखनऊ में आज पेट्रोल- 68.77 रुपये प्रति लीटर. डीजल- 62.17 रुपये प्रति लीटर.
गोरखपुर- पेट्रोल- 70.07 रुपये प्रति लीटर. डीजल- 63.07 रुपये प्रति लीटर.
टैक्स नहीं दिया तो नहीं मिलेगी इसकी इजाजत, बिजनेसमैन से लेकर आम आदमी पर नियम लागू
वाराणसी में आज पेट्रोल- 69.25 रुपये प्रति लीटर. डीजल- 62.65 रुपये प्रति लीटर.
नोएडा में आज पेट्रोल- 68.90 रुपये प्रति लीटर. डीजल- 62.28 रुपये प्रति लीटर.
ये इंजेक्शन लगाते ही खत्म हो जाएगी पेट की चर्बी…
गाजियाबाद में आज पेट्रोल- 68.77 रुपये प्रति लीटर. डीजल- 62.15 रुपये प्रति लीटर.
रायबरेली- पेट्रोल- 69.08 रुपये प्रति लीटर. डीजल- 62.47 रुपये प्रति लीटर.
कानपुर- पेट्रोल- 68.59 रुपये प्रति लीटर. डीजल- 61.98 रुपये प्रति लीटर.
इस दिन पड़ेगा साल 2019 का पहला सूर्यग्रहण,इन राशियों पर बन रहा है राजयोग का संयोग
आगरा- पेट्रोल- 68.57 रुपये प्रति लीटर. डीजल- 61.94 रुपये प्रति लीटर.
प्रयागराज (इलाहाबाद)- पेट्रोल- 68.87 रुपये प्रति लीटर. डीजल- 62.27 रुपये प्रति लीटर.