ग्लोबल स्लोडाउन का असर अब कंपनियों पर दिखने लगा है. डोमिनोज पिज्जा भी बड़े वित्तीय संकट में फंस गई है. इस अमेरिकी कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनका घाटा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. इसी वजह से चार देशों में अपना कारोबार समेटने की तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि भारत में डोमिनोज की फ्रेंचाइजी जुबिलेंट फूडवर्क्स के पास है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भारत को छोड़कर स्विट्जरलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन जैसे कई देशों में कंपनी अपना कारोबार बंद करने जा रही है. इन जगहों पर डोमिनोज को लगातार घाटा हो रहा है.
एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक डोमिनोज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइल्ड ने कहा, ‘हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि जिन देशों में हम घाटे में जा रहे हैं. वहां अब कारोबार चलाना बहुत मुश्किल हो चुका है. उन्होंने कहा कि हम वहां इस कारोबार के सर्वश्रेष्ठ मालिक नहीं हैं.