Breaking News

PM मोदी की पत्नी ने आध्यात्मिक रूप से उत्तराखंड में मनाया अपना जन्म दिवस

देहरादून,  देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन अपने जन्म दिन पर पिछले तीन दिन से देवभूमि उत्तराखंड में अध्यात्मिक यात्रा पर हैं। वह अपने भाई और उनकी पत्नी अर्थात अपनी भाभी के साथ शनिवार पूर्वाह्न ऋषिकेश पहुंची। जहां उन्होंने हरिद्वार मार्ग स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

पुष्ट जानकारी के अनुसार, पूजन अर्चन के पश्चात यह सभी अत्यन्त गोपनीय रूप से लगभग तीन घंटे तक अपने व्यक्तिगत परिचित के निवास पर समय बिताने के बाद, हरिद्वार के लिए रवाना हुए।

हरिद्वार में श्रीमती बेन ने अपने परिजनों के साथ, मायाकुंड में अपने पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिराम दास त्यागी महाराज के यहां पहुंची।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती बेन अपने गुरु के गुरु श्री रामानंद संत आश्रम में प्राय: आती रहती हैं। उनका ऋषिकेश से विशेष लगाव है। वह यहां भी प्राय: आती हैं। पिछले वर्ष वह नीलकंठ की यात्रा पर भी गईं थीं। इन सभी ने रविवार को हरिद्वार में गंगा दशहरा पर गंगा स्नान भी किया।