पीएम मोदी और मैक्रों ने किया यूपी के सबसे बड़े सोलर पार्क का लोकार्पण
March 12, 2018
वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों आज सुबह वाराणसी दौरे पर पहुंचे. दोनों नेताओं ने वाराणसी से सटे मीरजापुर जिले में बने यूपी के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया. फ्रांस के सहयोग से बना यह 75 मेगावाट का सोलर प्लांट दोनों देशों के बीच गहरी होती दोस्ती का बेहतरीन उदाहरण है. यह प्लांट के बनने में करीब 650 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
इस प्रोजेक्ट को फ्रांस की सोलर डायरेक्टर कंपनी और नेडा ने सोलर पार्क को संयुक्त रूप से बनाया है. कंपनी से करार के अनुसार प्रदेश को चार रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी.
मिर्जापुर में सोलर पार्क के लोकार्पण के बाद दोनों राजनेता काशी के गंगा घाटों का दीदार करेंगे और धर्मनगरी की सांस्कृतिक विरासत के साक्षी बनेंगे. फ्रांस और भारत की रणनीतिक साझेदारी के 20 साल पूरे होने पर असली जश्न वाराणसी में गंगा की लहरों पर ही मनाया जाना है. इस ऐतिहासिक क्षणों में मैक्रों के साथ उनकी पत्नी मैरी क्लाउड भी होंगी.
पीएम मोदी इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में 55 करोड़ 72 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण और 718.87 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर इस दौरे को बेहद खास बना देंगे.