Breaking News

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हाशिये पर रहने वाले किसानों के सशक्तिकरण के लिए काम करने में उनकी भूमिका की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वर्गीय सिंह को याद करते हुए ट्वीट किया,“ चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर याद करता हूं। जब भी मेहनती किसानों के अधिकारों की रक्षा करने की बात आई, तो चरण सिंह जी ने हाशिए पर रहने वाले किसानों के सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास किये। वह भारत के लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने में सबसे आगे थे।

”स्वतंत्रता सेनानी और अंग्रेजों द्वारा दो बार जेल भेजे गये चौधरी चरण सिंह भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे और किसानों के हितों के लिए काम करने वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं।श्री सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को हुआ और 29 मई 1987 को उनका निधन हो गया। उन्होंने 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980 के बीच प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।