पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज को उनके जन्मदिन पर किया याद, शेयर की ये तस्वीर
February 14, 2020
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनके जन्म दिन पर याद करते हुये कहा कि वह असाधारण सहयोगी और उत्कृष्ट मंत्री थी।
नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा,“ सुषमा जी को याद करते हुए, वह सार्वजनिक सेवा के लिए गरिमा, शालीनता और अटूट प्रतिबद्धता के साथ हमेशा लगी रहीं।
वह दृढ़ता से भारतीय मूल्यों और लोकाचार से जुड़ी हुई थीं, हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने बड़े थे। वह एक असाधारण सहयोगी और एक उत्कृष्ट मंत्री थीं।”उन्होंने अपने ट्वीट में श्रीमती स्वराज के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।