पीएमसी बैंक खाता धारकों का, भारतीय रिजर्व बैंक मुख्यालय पर प्रदर्शन
October 19, 2019
मुंबई, घोटाले को लेकर चर्चा में आए पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक के खाता धारकों ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और अपने खाते से धन निकालने पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग की।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिलाओं सहित करीब 100 खाता धारकों ने पीएमसी बैंक और आरबीआई के खिलाफ नारेबाजी की।
उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
पीएमसी बैंक के इस 4,355 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के सामने आने के बाद आरबीआईने पहले तरलता संकटको ध्यान में रखते हुए राशि निकालने की सीमा 1,000 रुपये कर दी थी। इसे बाद में बढ़ा कर 40,000 रुपये कर दिया।