बिजनौर, उत्तर प्रदेश की बिजनौर जिला पुलिस ने आज नगीना क्षेत्र से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो लाख 58 हजार रुपये के जाली नोट और 500 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगीना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आज बढ़ापुर रोड़ ईदगाह के पास से बाइक सवार इनामी अपराधी शाहिद उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 500 ग्राम चरस, 02 लाख 58 हजार रूपये के जाली नोट, चोरी के 04 हजार रूपये बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश हिस्ट्रीशीटर और टाॅप टेन अपराधी है, जिसके विरूद्व उतराखंड के अलावा बिजनौर के विभिन्न थानों पर डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि के 16 मामले दर्ज है । यह बदमाश नगीना थाने पर दर्ज मुकदमें में वाॅछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।