नई दिल्ली, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया है. योगेंद्र यादव को तमिलनाडु के तिरुवनमलाई में पुलिस ने तब हिरासत में लिया जब वह किसानों के साथ मिलकर सलेम और चेन्नई के बीच आठ लेन के एक्सप्रेसवे का विरोध कर रहे थे.
योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर बताया कि जब वह किसानों से मिलने जा रहे थे उनको पुलिस ने रोका और हाथापाई की. उन्होंने बताया, तमिलनाडु पुलिस ने चेंगाम थाने में हिरासत में रखा है. हम यहां इस परियोजना के विरोध के लिये बुलावे पर आए थे. हमें किसानों से मिलने रोका गया, हमारे फोन छीन लिये गये, हाथापाई की गई और पुलिस में वैन में भर लिया गया. तमिलनाडु में यह पुलिस के साथ पहला अनुभव था.
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि पुलिस ने उनसे कहा है कि उनकी मौजूदगी मे यहां पर कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है. जब उन्होंने पुलिस से कहा वह किसानों से मिलने उनके घर जा रहे हैं तो भी पुलिस कप्तान ने इसकी इजाजत नहीं दी. यादव ने आगे ट्वीट कर कहा, ‘ ऐसा लगता है कि गांधी का सविनय अविज्ञा ही अब एक मात्र रास्ता है.’