उत्तर प्रदेश पुलिस में एक बार फिर सिपाहियों की बड़े पैमाने पर भर्ती होने जा रही है. इसी कड़ी में जहां सिविल पुलिस में 31,360 सिपाहियों की भर्ती की जाएगी. वहीं, पीएसी में 18,208 सिपाहियों की भर्ती होगी. कुल मिलाकर 49,568 सिपाहियों की भर्ती शुरू होने जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस मामले में विज्ञप्ति जारी करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बता दें कि 19 नवंबर से सिपाहियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट से होने वाले ऑनलाइन आवेदन को 8 दिसंबर तक स्वीकार किया जाएगा, जिसके लिए ₹400 की फीस रखी गई है.आगामी 8 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार होने के बाद 300 नंबर की लिखित परीक्षा होगी और जिसके बाद शारीरिक परीक्षा के बाद सिपाहियों का चयन किया जाएगा. मालूम हो, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बीते 1 साल के अंदर इतने बड़े पैमाने पर यह दूसरी भर्ती शुरू की है.