Breaking News

पुलिस उपनिरीक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हैदराबाद,  यहां एक पुलिस उपनिरीक्षक ने अपने आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि यहां मध्य अपराध शाखा स्टेशन में कार्यरत सैदुलु (42) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि सैदुलु की पत्नी अपने बच्चों को जब स्कूल छोड़ने के बाद घर पहुंचीं तो वह उन्हें मृत मिले। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और ऐसा संदेह है कि सैदुलु अवसाद में थे।

वह 2007 बैच के उपनिरीक्षक थे। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है।