लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन के आदेशों की अनदेखी करने वाले 49074 वाहन चालकों का बुधवार को चालान किया गया ।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी द्वारा लॉकडाउन के सिलसिले में दिए गये आदेश के क्रम में लगाये गये बैरियर एंव नाकाें पर 200150 वाहन चेक किये गये । उन्होंने बताया कि गैरजरुरी वाहन लाने वाले 49074 लोगों का चालान किया।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में 3679 वाहनों को सीज किया गया। आदेश की अनदेखी करने के कारण वाहन चालकों से 1,01,47,700 रुपया शमन शुल्क के रुप में वसूला गया। उन्होंने बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले
2089 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गये हैं।