राजनीतिक चंदा लेने मे भाजपा सबसे आगे, जानिये किस पार्टी को कितना मिला ?
January 17, 2019
नयी दिल्ली, केंद्र तथा 16 राज्यों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी घोषित राजनीति चंदा लेने में देश में सबसे आगे रही है और वित्त वर्ष 2017-18 में कुल चंदे का 93 प्रतिशत उसके खाते में गया है। गैर-सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है।
संस्था ने 20,000 रुपये से ज्यादा के राजनीतिक चंदों के बारे में जुटाई जानकारी के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। उल्लेखनीय है कि 20 हजार रुपये से ज्यादा के हर राजनीतिक चंदे के बारे में राजनीतिक दलों को रिकॉर्ड रखना होता है तथा इसकी घोषणा करनी होती है।
रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2017.18 में 20 हजार रुपये से ज्यादा की राशि में कुल 469.89 करोड़ रुपये का चंदा राजनीतिक दलों को दिया गया। इसमें अकेले भारतीय जनता पार्टी को 437.04 करोड़ रुपये का यानी 93.01 प्रतिशत चंदा मिला है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने बताया है कि उसे पिछले वित्त वर्ष में कोई 20,000 रुपये से ज्यादा की राशि में कोई राजनीतिक चंदा नहीं मिला है। शेष 32.83 करोड़ रुपये का चंदा छह पार्टियों को मिला है।
कांग्रेस ने 777 लोगों से 26.658 करोड़ रुपये मिलने की बात कही है। बसपा पिछले 12 साल से कह रही है कि उसे 20 हजार रुपये से ज्यादा का कोई चंदा नहीं मिला है।
एडआर के अनुसार, दिल्ली से सबसे ज्यादा 208.56 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र से 71.93 करोड़ रुपये और गुजरात से 44.02 करोड़ रुपये का चंदा राजनीतिक दलों को मिला है।