Breaking News

बिहार के जेलांे मंे 18 प्रतिशत मुसलमान बंद है- ओवैसी

images (81)आल इंडिया इत्तेहादुल मजलिसे मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष सह सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने बिहार मंे मुसलमानांे की दयनीय स्थिति के लिए राजनेताओं को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि राज्य मंे मुसलमानांे के नेतृत्व मंे अभाव के कारण यहां के राजनेताओं ने अल्पसंख्यकांे को कठपुतली बनाकर रखा है। उन्हांेने राज्य मंे मुसलमानांे की बदहाल स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य मंे 17 फीसदी मुसलमान की आबादी है लेकिन बिहार के जेलांे मंे 18 प्रतिशत मुसलमान बंद है।
ओवैसी ने किशनगंज जिले के कोचाध्ाामन विध्ाानसभा क्षेत्र के हल्दीखौरा मंे एक चुनावी सभा
को सम्बोध्ाित करते हुए कहा कि सीमांचल क्षेत्र विकास के मामले मंे देश के अन्य क्षेत्रांे से पंद्रह
वर्ष पीछे है जिसके चलते ही इस क्षेत्र कि बदहाली ,हकमारी , बेरोज़गारी ,शिक्षा ,स्वास्थ मंे यह
क्षेत्र उपेक्षित हुआ है । उन्होने कहा कि उनकी पार्टी गरीबी के जुबान मंे दास्तान को बयान
करती है और उनके हक की जब बात करती है तो लोग मुझ पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप
लगाते है।