इस राजनैतिक दल पर, मतदाताओं को रुपये बांटने का, लगा आरोप
May 18, 2019
चेन्नई, तमिलनाडु में विपक्षी द्रविड मुनेत्र कषगम ने सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पर उट्टापिदरम विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को रुपये बांटने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।
द्रमुक के राज्यसभा सदस्य आर एस भारती ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू से शिकायत में कहा कि अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता उट्टापिदरम निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत थूथुकोटि जिला कार्यालय से मतदाताओं को रुपये बांट रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की ओर से तैनात उड़नदस्ता और खुफिया टीमें निर्वाचन क्षेत्र में निगरानी नहीं कर रही है, जिससे अन्नाद्रमुक के पदाधिकारी मतदाताओं को लुभाने के लिए बेखौफ रुपये बांटने का काम कर रहे हैं। आर एस भारती ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी मशीनरी के जरिए अन्नाद्रमुक के अवैध रूप से रुपये बांटे जाने पर रोक नहीं लगाता है तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकेगा।