Breaking News

पीएम सीएम के खिलाफ पोस्ट डालना महंगा पड़ा

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के सेवरही इलाके के ग्राम बभनौली में रेडीमेड वस्त्र विक्रेता युवक को फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पोस्ट डालना महंगा पड़ गया और पुलिस ने उसे शांति भंग कानून के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने आज यहां कहा कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए तहरीर सौंपी थी ।तहरीर के आधार पर युवक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ओर उसे कल गिरफ्तार कर लिया गया ।।

पुलिस ने कहा कि ग्राम बभनौली में रेडीमेड वस्त्र विक्रेता विनोद कुमार ने अपने फेसबुक वॉल पर पीएम और प्रदेश के सीएम से संबंधित टिप्पणी वाली पोस्ट डाली थी। मामले को सोशल मीडिया पर तूल पकड़ता देख आरोपी युवक को शान्ति भंग की धारा में चालान कर दिया गया है ।