लखनऊ, सामाजिक सरोकार का संदेश लेकर साढ़े चार लाख किलोमीटर पैदल भ्रमण के लक्ष्य के साथ पर्वतारोहियों का चार सदस्यीय दल शनिवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में पहुंचा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह टीम यहां चार दिन तक पर्यावरण संरक्षण एवं विश्व में शांति कायम करने का संदेश पहुंचाने के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेगी। दल में लखीमपुर खीरी निवासी अवध बिहारी लालए महेन्द्र प्रताप लखनऊए गोविन्दानन्द लखनऊ और जितेंद्र प्रताप लखनऊ ने एवरेस्ट को भी फतेह किया है।
दल के सदस्यों ने अपने सपनों को साकार करने के लिये आजीवन विवाह नहीं करने का संकल्प लिया है। यह दल प्रदेश के 75 जिलों में से अब तक 37 जिलों की पैदल यात्रा कर चुका है। टीम के सदस्य अब तक तीन लाख 97 हजार की पैदल यात्रा पूरी कर चुके है। इस दल के अगुवा लखीमपुर खीरी निवासी अवध बिहारी लाल ने बताया कि उनकी टीम ने वर्ष 2018 में एवरेस्ट की चढ़ाई की थी। वहां से लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें अपने जीवन का सार बताये।
उन्होंने दुनिया के 11 देशो बंगलादेशए भूटानए पाकिस्तानए अफगानिस्तानए तिब्बतए चीनए नेपालए वर्माए थाईलैण्ड का पैदल दौरा किया है। इन देशों में पर्यावरण संरक्षण व शान्ति का संदेश भी दल द्वारा दिया गया। यह टीम रोजाना 30 किलोमीटर की यात्रा करती है। दल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल से मुलाकात कर अपने उद्देश्यों से अवगत कराते हुए यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी भी दी।
लाल ने बताया कि देवरिया में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसके तहत 21 अक्टूबर सोमवार के दिन एआरटीओ आफिस में सडक सुरक्षाए वन विभाग के कार्यालय में वृक्षारोपण पर्यावरण एवं वन जीव संरक्षण तथा नगरपालिका परिषद देवरिया में स्वच्छता जल शक्ति अभियानए प्लास्टिक मुक्त अभियान पर गोष्ठी किये जायेगें।
22 अक्टूबर मंगलवार के दिन नशा मुक्ति अभियान जिला आबकारी अधिकारी के सौजन्य सेए बेटी बचाओं. बेटी पढाओं एवं किसी एक इंटरमीडिएट कालेज में संगोष्ठी का आयोजन संबंधित विभाग के अधिकारियों के समन्वय से कराया जायेगा तथा पर्यावरण सरंक्षण तथा शान्ति का संदेश देने का कार्य किया जायेगा।