गरीबी लड़की की बदली किस्मत, रातोंरात बन गई करोड़पति,बस एेसे…
November 18, 2018
नई दिल्ली, कहते हैं कि पता नहीं किसी की किस्मत का दरवाजा कब खुल जाए पता नहीं। ऐसा ही कुछ हुआ है गुरदासपुर के गांव चूहड़ चक्क के रहने वाले मोहन लाल के साथ। अलमारी बनाने और उनकी मरम्मत का काम करने वाला मोहनलाल पलभर में करोड़पति बन गया। उसकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है। उसका पंजाब सरकार की दीवाली बंपर लॉटरी में डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है।
बठिंडा के एक गांव की रहने वाली लखविंदर ने पंजाब सरकार द्वारा आयोजित करवाई गई दिवाली बंपर लॉटरी के 200 रुपये के एक लॉटरी टिकट से डेढ़ करोड़ रुपये का बंपर इनाम जीता है। लेकिन इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है। एक खबर के मुताबिक लखविंदर बताती हैं कि, ‘मैं अपनी मां के साथ दिवाली से एक दिन पहले खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी और मैंने देखा कि एक स्टॉल पर खड़े होकर बहुत सारे लोग लॉटरी टिकट खरीद रहे थे। मैंने भी अपनी मां को कहा कि हमें भी लॉटरी टिकट खरीदनी चाहिए क्योंकि सिर्फ 200 रुपये की ही तो बात है।’
लखविंदर कहती हैं कि वह लॉटरी के पैसों से सबसे पहले जमीन खरीदकर एक अच्छा घर बनवाएंगी और उसके बाद शहर जाकर पढ़ाई करेंगी। वह बैंक अफसर बनना चाहती हैं। लखविंदर के पिता परमजीत के अनुसार, लॉटरी का पैसा मिलने में उन्हें करीब छह महीने लगेंगे।