लखनऊ, आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुऐ मुस्लिम बुद्धिजीवी,समाजसेवी व धार्मिक, राजनीतिक नेता बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल हुऐ। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में आज पार्टी मे शामिल होने वाले मुस्लिम बुद्धिजीवी, समाजसेवी व धार्मिक -राजनीतिक नेताओं में प्रमुख रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अदीब,ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के पूर्व सदस्य और मरहूम सैय्यद मुख़्तार अशरफ, सज्जादा नशीन दरगाह किछौंछा शरीफ, अम्बेडकर नगर, के पौत्र सैय्यद मक़सूद अशरफ ‘अरशद मियां’ जोकि आल इंडिया उलमा एंड मशायाख बोर्ड और वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन मौलाना सैय्यद मोहम्मद अशरफ साहब किछौछवी के चचेरे भाई हैं ।
इसके साथ ही अधिवक्ता अशगर खान , राष्ट्रवादी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जियाउल इस्लाम, जावेद उमर फारूकी साहब, सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर, बहराइच दरगाह शरीफ जावेद अहमद फारूकी, नफीस अख्तर खान साहब , खादिम आस्ताना, दरगाह किछौंछा शरीफ, अम्बेडकर नगर, शहंशाह, खादिम आस्ताना, दरगाह किछौंछा शरीफ, अम्बेडकर नगर, हसरत मोहानी एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अख्तर कमाल साहब, मुस्लिम लीग उत्तर प्रदेश से हाजी इश्तियाक अहमद निजामी साहब, अंसार यूथ फेडरेशन के प्रमुख श्री मुफरान अहमद चाँद , इमरान अहमद साहब, मंसूर यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मंसूरी, सैय्यद हम्मान अशरफ, फैजुल हसन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, इंद्रमणि उर्फ पप्पू यादव आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, लोहिया के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारी संख्या में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी, समाजसेवी नेताओं के पार्टी में शामिल होने से पार्टी और तेजी से आगे बढ़ेगी। लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी सेकुलर मोर्चा के दलों के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।