नयी दिल्ली, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता तथा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति को ष्भारत रत्नष् से सम्मानित करने का मतलब कांग्रेस के योगदान की सराहना भी है।
श्रीमती शर्मिष्ठा ने शुक्रवार को ट्वीट किया श्री मुखर्जी ने ;राष्ट्रपति के रूप में पांच साल छोडकर आजीवन कांग्रेस सदस्य के रूप में समाज सेवा की है। जब आप उनके कार्यों की सराहना करते हैं तो गलती से ही सही कांग्रेस के योगदान को स्वीकार करते हैं। योगदान स्वीकार करने के लिए धन्यवाद।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को भी पोस्ट किया है जिसमें श्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न से नवाजे जाने को लेकर उन्हें बधाई दी और कहा कि यह राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए उचित सम्मान है। ट्वीट के साथ शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन की भी कुछ तस्वीरें हैं जिनमें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पूर्व राष्ट्रपति को ष्भारत रत्नष् से अलंकृत कर रहे हैं।