गर्भवती महिला के सूप में मिला मरा हुआ चूहा, फिर रेस्टोरेंट ने दिया हैरान करने वाला ऑफर…

बीजिंग, चीन में एक गर्भवती महिला के सूप में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद यहां के एक प्रसिद्ध रेस्तरां को बंद कर दिया गया. महिला ने आरोप लगाया है कि रेस्तरां के कर्मचारी ने उसे गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की स्थिति में गर्भपात कराने के लिए पैसे देने का ऑफर दिया. साऊथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला व उसका पति छह सितंबर को प्रसिद्ध जियाबु जियाबु रेस्तरां में खाना खा रहे थे, तभी उन्हें अपने हॉटपॉट में मरा हुआ चूहा मिला.

महिला ने कहा कि उन्होंने इस बारे में रेस्तरां के कर्मचारी को बताया और उसे गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ने पर गर्भपात कराने के लिए पैसे का ऑफर दिया गया. मा ने कहा कि उसे कर्मचारी ने कहा कि अगर आप शिशु के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो तो हम आपको गर्भपात कराने के लिए तीन हजार डॉलर  दे सकते हैं.

महिला ने अपनी कहानी बताते हुए सूप की तस्वीरें सोशल मीडीया पर भी शेयर की, जो काफी वायरल हो रही हैं. इस पोस्ट पर लोगों की काफी गुस्से भरी प्रतिक्रिया रही. एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे यकीन नहीं होता कि इतने बड़े रेस्टोरेंट से ऐसी गलती हो सकती है. अगर बच्चे को कुछ हो जाता तो क्या रेस्टोरेंट एक जान की कीमत 3000 डॉलर लगाता?’

हेल्थ अफसरों ने रेस्टोरेंट की जांच पड़ताल कर बताया कि रेस्टोरेंट स्टाफ फूड प्रोसेसिंग के लिए पूल के पानी का इस्तेमाल करता है. सफाई देते हुए शियाबु शियाबु रेस्टोरेंट ने कहा कि हम फूड सिक्योरिटी को लेकर बदलाव जरूर करेंगे. बता दें कि शियाबु शियाबु रेस्टोरेंट के चीन में 759 रेस्टोरेंट्स हैं.