वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के बाद समय से पहले ही जीत की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं।
इस तरह की रिपोर्ट सामने आई थी कि श्री ट्रंप समय से पहले ही चुनाव वाली रात चुनावी जीत की घोषणा कर सकते हैं। राष्ट्रपति का यह बयान समाचार वेबसाइट एक्सिओस की उस रिपार्ट के कुछ घंटों बाद आई है जिसमें कहा गया था कि रिपब्लिकन पार्टी ने चुनाव वाली रात ही अपनी जीत की घोषण करने को लेकर योजनाओं पर चर्चा की है।
श्री ट्रंप ने रविवार दोपहर नॉर्थ कैरोलिना के शारलोटे हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, “यह गलत रिपोर्ट है।” अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया था कि पेन्सिलवेनिया के चुनाव अधिकारी चुनाव वाले दिन के तीन दिन बाद भी मतपत्रों को गिनती के लिए स्वीकार कर सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद श्री ट्रंप ने कहा था, “मुझे लगता है कि यह बहुत खतरनाक चीज है कि हम कंप्यूटर के आधुनिक युग में भी चुनाव की रात चुनाव परिणाम नहीं जान सकते हैं।”