Breaking News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर आएंगे वाराणसी, तैयारियों में लगा प्रशासन

वाराणसी,  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को यहां दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं। अधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि श्री कोविंद के दौरे के संबंध में जिला प्रशासन को प्रारंभिक सूचना मिली है। इसी आधार पर तैयारियां की जा रही है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति का विस्तृत यात्रा कार्यक्रम जिला प्रशासन के पास नहीं आया लेकिन उनके श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजा के अलावा कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावना है।