नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को चुनाव में जीत की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्वीट किया, चुनाव में जीत पर स्कॉट माॅरिसन आपको हार्दिक बधाई। हम आपके शानदार नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के लोगों की सफलता की कामना करते हैं।
रणनीतिक साझेदार के रूप में अपने संबंधों को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए हम साथ मिलकर काम करने की दिशा में आगे बढ़ें।दोनों देशों की सरकारें ऐसा मानती हैं कि विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग की कई संभावनाएं हैं।
श्री माॅरिसन के लिबरल.नेशनल गठबंधन ने देश के संघीय चुनाव में चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को नकारते हुए बिल शॉर्टन के नेतृत्व वाली विपक्षी लेबर पार्टी पर चौंकाने वाली जीत हासिल की है।