Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी की इटली के प्रधानमंत्री से हुई ये गंभीर बात

नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर आज इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते के साथ बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के कारण इटली में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने संकट के दौरान वहां के नागरिकों के धैर्य की सराहना भी की।

दोनों नेताओं ने महामारी के प्रभाव से निपटने के लिए अपने अपने देशों तथा दुनियाभर में किये जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की। उन्होंने एक दूसरे के साथ एकजुटता प्रकट की और एक दूसरे के नागरिकों को उनके द्वारा दिये गये सहयोग की भी प्रशंसा की।

श्री मोदी ने श्री कोंते को जरूरी दवाओं तथा अन्य सामानों की आपूर्ति में इटली को भारत के समर्थन का भरोसा दिलाया। उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए संपर्क बनाये रखने पर सहमति व्यक्त की। श्री कोंते ने श्री मोदी को उचित समय पर इटली की यात्रा पर आने का निमंत्रण भी दिया।