Breaking News

यूपी मे प्रधानमंत्री आज करेंगे ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का शुभारम्भ

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चार महीनों तक चलने वाले ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का शुभारम्भ करेंगे जिसके तहत कुल 25 कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर रोजगार सृजन के मद्देनजर कार्यों को सम्पादित कराया जाएगा।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ 125 दिनों का होगा, जिसे देश के 116 उन जिलों में संचालित किया जाएगा, जिनमें प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों की संख्या 25,000 से अधिक है। अभियान में रोजगार एवं अवस्थापना सृजन के तहत 25 प्रकार के कार्य कराए जाएंगे। इस योजना पर 50,000 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी।

उन्होने बताया कि ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ के तहत देश के 116 चिन्ह्ति जिलों में से उत्तर प्रदेश के 31 जिले शामिल है जिनमें सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, गोण्डा, महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, जौनपुर, हरदोई, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बांदा, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अयोध्या, देवरिया, अमेठी, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, श्रावस्ती, फतेहपुर, मिर्जापुर, जालौन और कौशाम्बी शामिल हैं।