Breaking News

यूपी मे 24 घंटों मे 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, सबसे ज्यादा इस जिले मे

लखनऊ, यूपी मे पिछले 24 घंटों में 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। सबसे ज्यादा मौतें बस्ती जिले मे हुई हैं।

उत्तर प्रदेश में बुधवार को राज्य भर में 20 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु होने के साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 321 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में बस्ती में पांच,गाजियाबाद में तीन के अलावा झांसी और मैनपुरी में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गयी जबकि आगरा, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर, अमेठी में एक एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु दर को नियंत्रित रखने में बल दिया है। उन्होने कहा कि हालांकि राज्य में कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु दर देश में सबसे कम है लेकिन चिकित्सकों और जिला प्रशासन को इसे काबू में रखने के सभी उपाय करने होंगे।

उत्तर प्रदेश में हर रोज 12 हजार से अधिक तादाद में हो रही कोरोना टेस्टिंग से संक्रमण को काबू में रखने में मदद मिली है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में अब तक चार लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें 11610 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये गये है। हालांकि इनमें से 6971 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं।