नई दिल्ली,यहां पर प्रिंट किए ये चप्पल करोड़ में बिके है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कामकाज से ज्यादा अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. जहां एक तरफ ट्रंप के ट्वीट पर अक्सर वाद-विवाद चलता रहता है, वहीं एक अमेरिकन ने उनके इन्ही ट्वीट्स की बदौलत एक महीने में 2 करोड़ रुपये कमा डाले.
लॉस एंजिलिस में रहने वाले 27 वर्षीय फोटोग्राफर और आर्टिस्ट सैम मॉरिसन ने ट्रंप के ट्वीट से कमाई के लिए अनोखा तरीका निकाला. मॉरिसन ने 2017 में किए गए ट्रंप के सभी विवादित ट्वीट्स को निकाला और उन्हें सादा चप्पलों पर प्रिंट करा दिया. मॉरिसन ने ऐसे 1000 जोड़े चप्पल तैयार किए और फिर उन्हें वेबसाइट PresidentFlipFlops.com पर बेचने के लिए डाल दिया.
अमेरिकन्स ने सैम मॉरिसन के आइडिया को हाथों हाथ लिया. यही नहीं कई बड़ी न्यूज एजेंसीज ने उसे कवरेज दिया. नतीजतन उनके सभी जोड़ी फिल्प-फ्लॉप एक महीने के अंदर ही बिक गए. सैम ने बताया कि आइडिया जितना आकर्षक था उसके लिए उन्हें उतनी ही मेहनत करनी पड़ी थी. चप्पलों को तैयार करने के लिए विदेश से कच्चा माल मंगाने से लेकर स्टीकर की सारी व्यवस्था उन्होंने खुद की. इस पूरे काम में सैम को करीब दो महीने का वक्त लगा. हालांकि काम पूरा होने के साथ ही उनकी अच्छी खासी कमाई भी हो गई.