जेल मे सैनेटाइजर पीने से कैदी की हुयी मौत

पलक्कड (केरल),  सैनेटाइजर पीने वाले एक कैदी की  अस्पताल में मौत हो गयी।

गलती से शराब समझकर कथित तौर पर सैनेटाइजर पीने वाले एक कैदी की यहां जिला अस्पताल में मौत हो गयी।

मशहूर कलाकार और वास्तुकार सतीश गुजराल का निधन

जेल अधिकारियों ने बताया कि 18 फरवरी से रिमांड कैदी के तौर पर यहां जेल में बंद रमनकुट्टी को मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया

गया था। वह जेल में बेहोश हो गया था।

एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें संदेह है कि वह बोतल में भरा सैनेटाइजर पी गया जो राज्य सरकार के निर्देशानुसार

जेल परिसर में (कैदियों द्वारा) बनाये जाता है।’’

राहत पैकेज के ऐलान से, शेयर बाजारों में तेजी जारी

अधिकारियों ने कहा कि वह मंगलवार रात को सामान्य था लेकिन अगली सुबह 10:30 बजे के करीब बेहोश हो गया।

जेल अधिकारी हाथों को संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनेटाइजर के तौर पर मुख्य रूप से आइसोप्रोपाइल अल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा।

बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

Related Articles

Back to top button