नयी दिल्ली, यूपी सरकार द्वारा न्यूज वेब चैनल के पत्रकार के खिलाफ FIR करवाने पर प्रियंका गांधी भड़क गईं हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार सच्चाई सामने लाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है।
श्रीमती प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार एफआईआर करके सच्चाई पर पर्दा नहीं डाल सकती। जमीन पर इस आपदा के दौरान घोर अव्यवस्थाएं हैं। सच्चाई दिखाने से इनमें सुधार संभव है लेकिन राज्य सरकार पत्रकारों पर, पूर्व अधिकारियों पर, विपक्ष पर सच्चाई सामने लाने के लिए प्राथमिकी दर्ज करवा दे रही है जो शर्मनाक है।”
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमे कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव में भूख से पीड़ितों पर स्टोरी करना स्क्रॉल वेबसाइट की पत्रकार सुप्रिया पर भारी पड़ गया है। उसके खिलाफ वाराणसी के रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।