नयी दिल्ली, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर, बड़ा हमला हुआ है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को गन्ना किसानों की कोई फिक्र नहीं है जिसके कारण किसानों के बच्चों को शिक्षा और भोजन नहीं मिल पा रहा है और उनकी अगली फसल भी खराब हो रही है।
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर कहा, “गन्ना किसानों के परिवार दिन रात मेहनत करते हैं मगर उप्र सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती। किसानों का 10000 करोड़ रुपये बकाया मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सब कुछ ठप हो जाता है। यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश से संबंधित मामलों की प्रभारी हैं और क्षेत्र में पार्टी के चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं।