नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा कि ‘मोदी है तो सारे उल्टे काम मुमकिन हैं’ और जनता का आह्वान किया अगर देश और संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर नहीं लड़ेगे तो देश बंट जाएगा जिसके लिए हम सब जिम्मेदार होंगे।श्रीमती वाड्रा ने यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी शासन में महिलाओं के साथ अत्याचार से लेकर आर्थिक बदहाली, किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, सबके साथ अन्याय और भय का माहौल मुमकिन है।
उन्होंने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे का उपहास करते हुए कहा कि मोदी सरकार के समय देश में बेरोजगारी 45 साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गयी है। महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है। किसान लगातार आत्महत्या कर हरे हैं और इस सरकार में अब तक 15 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं। सरकार ऐसे कानून बना रही है जिससे संविधान खतरे में पड़ गया है। कल कारखाने बंद हो रहे हैं और लोगों की रोजी रोटी छिन रही है। महंगाई चरम पर पहुंच गयी है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यही सब अब मोदी शासन में ‘मुमकिन’ है।
कांग्रेस महासचिव ने देश की जनता को अन्याय के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान करते कहा “जम्मू कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक तथा उत्तर प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक जहां मेरी आवाज पहुंच रही है, मैं सबको कहना चाहती हूं कि आप अपनी आवज उठाएं। देश की आवाज बनो। अगर हम चुप रहेंगे तो हमारा क्रांतिकारी संविधान नष्ट हो जाएगा। देश फिर बंट जाएगा और इसके लिए उतने ही जिम्मेदार होंगे जितनी भाजपा होगी।”उन्होंने उन्नाव पीड़िता का जिक्र करते हुए कहा कि चारों तरफ महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है लेकिन अपराधियों को बचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्नाव की यह बेटी जब अपने खिलाफ हो रहे अन्याय के विरुद्ध लड़ रही थी तो उसे जला दिया लेकिन उसकी रक्षा नहीं की जा रही है। पीड़िता के पिता से मिली तो मुझे अपने पिता की याद आ गयी। उन्होंने कहा कि उनके पिता तथा उन्नाव पीड़िता के पिता की बेटी का खून इसी धरती में मिला हुआ है।