यूपी में दलितों व महिलाओं के खिलाफ अपराध पर प्रियंका गांधी का हमला?

नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अपराधियों का शिकंजा कस रहा है।

श्रीमती वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढे हैं। उन्होंने कहा, “दलितों के खिलाफ होने वाले कुल अपराध के एक तिहाई अपराध उत्तर प्रदेश में होते हैं और महिलाओं के खिलाफ अपराध में साल 2016 से 2018 तक 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “ ये सारे आंकड़ें उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों और अपराध के मजबूत होते शिंकजे की तरफ इशारा कर रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि इन सब पर जवाबदेही तय करने की बजाय उत्तर प्रदेश सरकार ‘अपराध खत्म हो जाने’ का झूठा प्रचार करती रही है.।

Related Articles

Back to top button