कानपुर के रूरा स्टेशन के पास ट्रेन हादसा-15 डब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत, 30 से अधिक घायल

ajmer-sealdahexpress650_1_636185077242258930कानपुर, कानपुर के रूरा स्टेशन के पास ट्रेन हादसे मे अजमेर-सियालदह एक्स. के 15 डब्बे पटरी से उतर गए हैं. सूत्रों के अनुसार दो डिब्बे नहर में गिर गए हैं.  यह हादसा सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ. यह ट्रेन सियालदाह से अजमेर जा रही थी.  ट्रेन नं. 12987 है. दो की मौत हो गई है और कई घायल हैं.सुबह के समय काफी कोहरा था. हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

सूत्रों के अनुसार, ट्रेन की छठे नंबर के डिब्बे से 20वे नंबर के डिब्बे तक ट्रेन पटरी से उतर गई. कानपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रूरा स्टेशन के पास यह रेल हादसा हुआ है. रेलवे के पीआरओ अनिल सेक्सेना ने बताया कि दो जनरल और बाकी स्लीपर डिब्बे हैं जो पटरी से उतरे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. और घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है. अभी तक 30 घायलों को अस्पताल में भेजा गया. ट्रेन हादसे के बाद कानपुर और टुंडला से मेडिकल ट्रेन रवाना की गई है. ताकि बाकी लोगों को राहत पहुंचाई जा सके. हादसे के तुरंत बाद इलाके के लोग खुद ही बचाव कार्य के लिए पहुंच गए थे. बाद में जिला प्रशासन के लोग भी पहुंचे.

हादसे की जगह कानपुर और इटावा के बीच की है इसलिए कानपुर और इटावा पर कुछ ट्रेनों को रोका गया है.रुट फिलहाल बंद है.  देश में यह रूट रेलवे के सबसे व्यस्ततम रूट में से एक है. इस वजह से बाकी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. भारतीय रेल ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वह इस प्रकार हैं.
कानपुर – 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद – 0532-2408149, 2408128, 2407353
टुंडला – 05612-220337, 220338, 220339
अलीगढ़ – 0571-2404056, 2404055

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *