कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी की संपत्ति की गई कुर्क

नोएडा, गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने रविवार को कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी की रामपुर माजरा गांव स्थित 80 लाख रुपये कीमत की दो कृषि भूमि को गैंगस्टर एक्ट की धारा-14 के तहत कुर्क किया।

पुलिस ने शनिवार को सुंदर भाटी के गांव घंगोला स्थित उसकी एक करोड़ 30 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त की थी।

वहीं, सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य सतवीर बैसला के ग्रेटर नोएडा में स्थित तीन प्लाटों को भी पुलिस ने धारा-14 के तहत कुर्क किया है। इन प्लाटों की कीमत दो करोड़ 70 लाख रुपये बताई जा रही है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा तृतीय राजेश कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इस तरह के गैंगस्टर के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस अपनी कार्रवाई जारी रखेगी। जिन बदमाशों ने अपराध जगत से अकूत संपत्ति इकट्ठी की है, उनके खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है।

थाना बादलपुर क्षेत्र के बंबावड़ गांव में रहने वाले कुख्यात माफिया अनिल दुजाना के साथी हिस्ट्रीशीटर चंद्रपाल की शनिवार को संपत्ति कुर्क करने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने बदसलूकी की। इस मामले में 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button