श्रीहरिकोटा, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की सबसे भरोसेमंद सैटेलाइट पीएसएलवी ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से अपने 50वें
मिशन में पीएसएलवी सी48 समेत नौ सेटेलाइट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर इतिहास रच दिया।
पीएसएलवी ने एक बार फिर उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरते हुए अपनी 26 साल के सफर में एक और इतिहास रचा है।
इसरो ने पीएसएलवी की मदद से आरआईएसएटी -2 बीआर 1 रडार सैटेलाइट समेत नौ विदेशी सैटेलाइटों को अंतरिक्ष की कक्ष में
सफलतापूर्वक लांच किया।
इसी के साथ ही विदेशी सैटेलाइटों के लांचिंग संख्या अब 319 हो गयी है जो एक नया रिकॉर्ड है।
Back to top button