पूर्व मुखिया हत्या से भड़का जनाक्रोश, भीड़ ने आरोपित को सरेआम मार डाला
December 23, 2019
मधुबनी, बिहार में मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में आज पूर्व मुखिया की हत्या कर भाग रहे अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट-पीट कर उसे मार डाला।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मधिया पंचायत के पूर्व मुखिया पवन यादव 45 मधिया चौक स्थित चाय की दुकान पर थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिये जयनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पीछा किया और एक अपराधी को पकड़ लिया तथा लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसे मार डाला। मृत अपराधी की उम्र करीब 30 वर्ष है और उसकी पहचान नही की जा सकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।