नई दिल्ली, भारी बारिश या बाढ़ आने पर अक्सर आपने लोगों को सुरक्षित स्थान की तलाश करते देखा होगा. लेकिन एक शहर में जब भारी बारिश हुई तो मेढक भी सेफ जगह पर जाने के लिए कोशिश करने लगें. इसी दौरान करीब एक दर्जन मेढक 11 फीट लंबे अजगर पर ही सवार हो गए.
PM आवास के लिए अब कोई भी कर सकता है आवेदन, बस करना होगा ये काम
यूपी में निकलीं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन…
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को किसान पॉल मॉक ने रिकॉर्ड किया है. वो कुनुनूर्रा तूफान के बाद अपने खेत को देखने आए थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने सांप और मेंढकों को एक साथ देखा तो उनके होश उड़ गए. रात के करीब 1:30 बजे उनकी नींद खुली. देखा तो बाहर बाढ़ आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने ऐसा दृश्य देखा.
इस रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था ये धंधा….
चांद के अनदेखे हिस्से पर उतरा इस देश का पहला अंतरिक्ष यान
रिपोर्ट्स से बात करते हुए किसान पॉल ने कहा- ‘खेतों में पानी काफी भर चुका था. जिससे मेंढक ऊपर की तरफ आ गए थे. मैंने बहुत सारे मेंढक एक ही जगह देखे. जिसके बाद मैं दूसरी तरफ गया तो मेंढक अजगर के ऊपर बैठे हुए थे. जब मैंने पास जाकर देखा तो सांप के ऊपर मेंढक बैठे थे और सवारी का मजा ले रहे थे.’
देखिए चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी के साथ क्या हुआ…
भारतीय रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी ,ऐसे करें अप्लाई..
https://youtu.be/SgTkJ5Gqfls