नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से मरे लोगों की संख्या को लेकर सरकार के आंकड़े पर सवाल उठाते हुए कहा है कि विज्ञान झूठ नहीं बोलता, इसलिए सरकार को सही आंकड़ा देना चाहिए।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई, न कि 4.8 लाख लोगों की, जैसा भारत सरकार दावा करती है। साइंस झूठ नहीं बोलता, मोदी बोल सकते हैं। कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों का सम्मान करें और 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देकर उनकी सहायता करें।”
इसके साथ ही उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्लूएचओ का एक आंकड़ा भी पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना के कारण भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। संगठन की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने आपत्ति दर्ज की है।