अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख जफरुल इस्लाम के घर पड़ा छापा

नई दिल्ली, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख जफरुल इस्लाम खान के घर पर दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने छापा मारा है। खान ने 28 अप्रैल को एक फेसबुक पोस्ट में विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

जफरुल इस्लाम पर सोशल मीडिया पर देशद्रोह संबंधी कथित टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख के उस मोबाइल फोन की तलाश थी जिसे उसने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए इस्तेमाल किया था।”

इस्लाम की वकील वृंदा ग्रोवर ने बताया कि यह छापा दिल्ली पुलिस ने मारा, हमने उनसे कानून के मुताबिक कार्य करने को कहा है। कानून के मुताबिक 65 साल से ऊपर के व्यक्ति से पूछताछ उनके घर पर ही की जा सकती है और उन्हें पुलिस स्टेशन आने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।

वृंदा ग्रोवर ने एक बयान में कहा, “आपको बताया जा चुका है कि डा. जफरुल इस्लाम 72 वर्षीय सीनियर सिटिजन हैं और उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं जिससे उन पर कोविड-19 का ज्यादा खतरा है। “

Related Articles

Back to top button