लखनऊ, एक बार फिर एक भीषण रेल दुर्घटना का समाचार है। रायबरेली से दिल्ली होते हुए मालदा टाउन जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है। इस दुर्घटना में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है वहीं 35 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरचंदपुर से 50 मीटर दूर बावागंज बुधवार सुबह एक भीषण रेल दुर्घटना हो गयी। दिल्ली होते हुए मालदा टाउन जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। सूत्रों के अनुसार, आधादर्जन से ऊपर के मारे जाने और तीन दर्जन से अधिक के घायल होने के समाचार मिल रहें हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना स्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा मदद की जा रही है। राहत और बचाव दल पहुंच चुका है। रेलवे प्रशासन, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना में मारे जाने वाले लोगों के प्रति शोक जाहिर किया है।