Breaking News

यहां पर हुआ रेल हादसा,मालगाड़ी हुई बेपटरी

बरेली, पूर्वोत्तर रेलवे में इज्जतनगर मंडल के कासगंज-फर्रुखाबाद रेल खंड पर गंजडुंडवारा-पटियाली के बीच मंगलवार सुबह मालगाड़ी के छह वैगन पटरी से उतर गए।

मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गाँधीधाम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद संचालित किया गया। उतरे वैगन को क्रेन की मदद से अलग किया जा रहा है।

इज्जतनगर मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह इज्जतनगर मंडल के कासगंज-फर्रुखाबाद रेल खंड किमी संख्या 208 पर गंजडुंडवारा-पटियाली के मध्य यूपीबीसीएनई/94182 मालगाड़ी के छह वैगन पटरी से उतर गए थे।

अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वाष्र्णेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अखिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) ए.के. सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एन.के. जोशी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) नवीन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशीष सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत (टी.आर.डी.) सतेन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहुँच गए। मंडल नियंत्रण कक्ष से मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष कुमार अग्रवाल सहित शाखा अधिकारी राहत कार्य का जायजा लिया हैं तथा अवपथित वैगनों को रीरेल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

श्री सिंह ने बताया कि दुर्घटना सहायता गाड़ी कासगंज से 7.15 बजे एवं कानपुर सेंट्रल से 9.05 बजे तथा कासगंज से क्रेन छह बजकर 50 मिनट पर दुर्घटना स्थल पर पहुँच गईं। अवपथन के कारण ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गाँधीधाम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद संचालित किया गया। दुर्घटना ग्रस्त मालगाड़ी के शेष भाग को 09.10 बजे पटियाली यार्ड में खड़ा कर दिया गया है। अवपथित वैगनों रीरेल करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।