Breaking News

स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव- मतपेटियों में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

electionकानपुर,  स्नातक व शिक्षक एमएलसी का चुनाव शुक्रवार को बिना किसी अप्रिय घटना के सम्पन्न हो गया। करीब डेढ़ लाख मतदताओं ने मतदान कर दोनों चुनावों के 26 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद कर दिया। मतदान के बाद सभी प्रत्याशी अपनी जीत का गणित लगाते रहें। एमएलसी चुनाव में शुक्रवार को कानपुर के 26 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए लोग मतदान के लिए अपने घरों से निकले। सुबह आठ बजे मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोगों ने मतदान किया।

कानपुर के अलावा कानपुर देहात और उन्नाव में भी मतदातओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 11 जोन के 30 सेक्टरों में धीमी गति शुरू हुआ मतदान ज्यों-ज्यों धूप बढ़ती गई त्यों-त्यों मतदातान की तस्वीर बदलती गई। कानपुर में पहला मत डालने वाली अपर्णा ने कहा कि पहली बार मत डालकर बेहद खुश हूं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि चार बजे तक स्नातक चुनाव में 57.01 प्रतिशत व शिक्षक चुनाव में 74 प्रतिशत मतदान हुआ। 10 बजे तक क्रमशः 9.10 व 7.72 प्रतिशत, 12 बजे 26.90 व 31.20 प्रतिशत, दो बजे तक 37.04 व 48.20 प्रतिशत व चार बजे तक 57.01 व 74 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव के बाद जहां मुख्य उम्मीदवार जीत का गणित बिठाते रहे तो वहीं अन्य प्रत्याशी अपने वोटिंग प्रतिशत को लेकर चर्चा करते रहें। वर्मा ने बताया कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराया गया है। हुई वीडियोग्राफी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 56 बूथ केन्द्रों पर वीडियोग्राफी कराई गई है। और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये थे। कहा कि स्नातक के लिए 138 मतदान केन्द्रों व शिक्षक के लिए 97 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया।

स्नातक एमएलसी के लिए भाजपा के निर्वतमान एमएलसी अरूण पाठक व निर्दलीय मानवेन्द्र स्वरूप के बीच माना जा रहा है। तो वहीं शिक्षक में निर्वतमान राजबहादुर सिंह चंदेल व श्रीकांत द्विवेदी और हेमराज के बीच संभावना है। जिन लोगों के पास वोटर आईडी नहीं थी और उसका नाम वोटर लिस्ट में है तो चुनाव आयोग ने उसे वोट डालने के लिए आठ विकल्प दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे मतदाताओं के लिए पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, शैक्षिक संस्थानों द्वारा स्नातकों या परास्नातकों को जारी आईडी, विश्वविद्यालय द्वारा जारी असली डिग्री, केंद्र, राज्य सरकार और प्राइवेट संस्थानों द्वारा जारी आईडी, सांसद, विधायक और एमएलसी को जारी आईडी कार्ड के जरिए मतदान कराया गया है

मैदान में स्नातक एमएलसी के लिए भाजपा से अरुण पाठक, निर्दलीय व कांग्रेस समर्थक मानवेंद्र स्वरूप, अरुण कुमार पाठक, आशीष कुमार पांडेय, जय प्रकाश साहू, तारिक रहमान, दीप कुमार शुक्ला, नकी हैदर, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. महादेव, माया कौशल, राम भरत, विवेक कटियार चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह शिक्षक एमएलसी के लिए राजबहादुर सिंह चंदेल, रामवीर सिंह यादव, श्रीकांत द्विवेदी, हरिश्चंद्र दीक्षित, हेमराज सिंह गौर, ओम प्रकाश, ओम प्रकाश बागी, कुलदीप सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, रामशंकर, मुन्ना मिश्रा, राजेश कुमार गौतम, विजय सिंह यादव, सद्गुरु प्रसाद मिश्र ने चुनाव लड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *