त्यौहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चला रहा ये विशेष गाड़ियाँ
October 19, 2019
गोरखपुर, रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं अन्य त्यौहारों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 2527 दरभंगा.दिल्ली सुविधा विशेष गाड़ी 04 नवम्बर को दरभंगा से 21.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर , हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर , गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी , लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, अलीगढ तथा गाजियाबाद से छूटकर कर दूसरे दिन दिल्ली 22.10 बजे पहुॅचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 05528 दिल्ली.दरभंगा साप्ताहिक विषेष गाड़ी 06 नवम्बर को दिल्ली से 00.10 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए दरभंगा 23.45 बजे पहुॅचेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 05531 सहरसा.दिल्ली द्विसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 05 एवं 08 नवम्बर को सहरसा से 21.35 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद से होते हुए तीसरे दिन दिल्ली 02.00 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05532 दिल्ली.सहरसा द्विसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 07 एवं 10 नवम्बर को दिल्ली से 05.00 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुउ दूसरे दिन सहरसा 09.15 बजे पहुंचेगी।