रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट दाम बढ़ाया

गोरखपुर, रेलवे प्रशासन ने कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिये प्लेटफार्म टिकट का मूल्य दस रूपये से बढ़कार 50 रूपये कर दिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने गुरूवार को यहां बताया कि प्लेटफार्म टिकट का मूल्य दस रूपये से बढ़ाकर 50 रूपये कर दिया है।

उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम, रूद्रपुर सिटी, लालकुऑ, हल्द्वानी, काशीपुर, पीलीभीत, कासगंज, कन्नौज, फर्रूखाबाद, बरेली सिटी स्टेशनों पर 19 मार्च से 18 अप्रैल तक, लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन, गोण्डा, गोरखपुर, बस्ती स्टेशनों पर 19 से 31 मार्च तक तथा वाराणसी मंडल के आजमगढ़, मंडुवाडीह, बलिया, मऊ, छपरा, सीवान तथा देवरिया सदर स्टेशनों पर 19 मार्च से 15 अप्रैल तक प्लेटफार्म टिकट का मूल्य दस रूपये से बढ़ाकर 50 रूपये कर दिया है।

Related Articles

Back to top button